![कोरोना महामारी के दौरान 98%लोगों ने किया है अपनी लाइफस्टाइल में कम से कम एक बदलाव-सर्वे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/eb8ee8caff4d5907f80c042c932baef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना महामारी के दौरान 98%लोगों ने किया है अपनी लाइफस्टाइल में कम से कम एक बदलाव-सर्वे
ABP News
कोरोना महामारी के दौरान लोगों के जीने के तरीकों में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है. काम के साथ साथ आपस में मिलने जुलने के भी लोग नए नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं.
देश में पिछले साल से अब तक कोरोना महामारी और उसके चलते समय समय पर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगभग 98 प्रतिशत लोगों ने अपनी लाईफस्टाइल में कम से कम एक बदलाव किया है. Accenture कंपनी के एक सर्वे में लोगों ने ये बात कही है. साथ ही इस सर्वे के अनुसार इन लोगों का कहना है कि वो जिंदगी भर इस बदलाव को अपनी आदत में शामिल रखेंगे. Accenture द्वारा किए गए इस सर्वे में 19 देशों के 9 हजार 650 से ज्यादा लोग शामिल थे. इनमें भारत से 500 लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया था. सभी का मानना था कि उन्होंने अपनी आदतों में जो बदलाव किया है उनमें से ज्यादातर लंबे समय तक उनके जीवन का हिस्सा बने रहेंगे. सर्वे के अनुसार, दुकानदारों, उपभोक्ता वस्तुओं और ट्रैवल श्रेत्र से जुड़ी कंपनी भी अब कोरोना महामारी पर ज्यादा सोचने की बजाय नए उत्पाद और सर्विस देने के नए नए तरीके इजाद कर रहीं हैं.More Related News