
कोरोना महामारी के दौरान भारत के खाद्य सुरक्षा 'कदमों' को UN विश्व फूड प्रोग्राम ने भी सराहा : पीयूष गोयल
NDTV India
अपने ट्वीट में पीयूष गोयल ने लिखा, कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा (food security) सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मिली पहचान...संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि सभी को खाद्य सामग्री/भोजन उपलब्ध कराने के मामले में दुनिया को भारत से सीखना चाहिए.
केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रशंसा की है. गोयल ने इस मसले पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा (food security) सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मिली पहचान...संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि सभी को खाद्य सामग्री/भोजन उपलब्ध कराने के मामले में दुनिया को भारत से सीखना चाहिए.' केंद्रीय मंत्री गोयल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की है जिसमें भारत के कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया है.More Related News