![कोरोना महामारी के खत्म होने से पैदा होंगे रोजगार, निवेश को भी मिलेगी रफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/b435b44b4c0916e0d53faccbe45f53be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना महामारी के खत्म होने से पैदा होंगे रोजगार, निवेश को भी मिलेगी रफ्तार
ABP News
Employment Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने से चक्र निवेश को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
Employment Opportunities: मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खत्म होने से चक्र निवेश को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान से इस दिशा में सफलता मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने दिन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश की गई समीक्षा पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने निम्न आय वर्ग को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जाहिर है कि विश्वास बहाली में वक्त लगेगा, क्योंकि उपभोक्ता खर्च में मंदी की वजह सिर्फ आय में कमी नहीं है, बल्कि महामारी और स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितता के कारण भी ऐसा हो रहा है.