कोरोना महामारी: इन दो राज्यों से राजस्थान आने वालों को दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
NDTV India
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में लिखा, निवास पर कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के पहले हफ्ते से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहे इजाफे के चलते कई राज्यों ने अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. राजस्थान सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए केरल और महाराष्ट्र से प्रदेश में आने वालों को RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'निवास पर कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के पहले हफ्ते से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.'More Related News