![कोरोना मरीज के परिजनों से 'वसूली' करना पड़ा महंगा, DM ने निजी अस्पताल के खिलाफ FIR का दिया आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/bb5582cbf8230f0519ad730549f5ee53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना मरीज के परिजनों से 'वसूली' करना पड़ा महंगा, DM ने निजी अस्पताल के खिलाफ FIR का दिया आदेश
ABP News
मृतक की बेटी निहारिका ने बताया कि अस्पताल में 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि एडवांस जमा करने के बाद रोजाना हजारों की दवाइयां मंगाई जा रही थी. लेकिन दवाइयां कहां जा रहा थीं, उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिला स्थित क्रिब्स अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की उपलब्धता छुपाने और मरीजों के परिजनों से तय फीस से अधिक लेने के मामले में मधुबनी डीएम अमित कुमार के निर्देश पर नगर थाना में क्लीनिकल अधिनियम 2010 की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. क्या है पूरा मामला?More Related News