
कोरोना मरीज की छोटी और बड़ी आंत में व्हाइट फंगस के कारण हुआ छेद, अब तक का पहला मामला
ABP News
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 49 साल की महिला को 13 मई को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया. उसके पेट में असहनीय दर्द था और उल्टियों के साथ वो कब्ज़ से पीड़ित थी.
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित मरीज में व्हाइट फंगस यानी कैंडिडा की वजह से फूड पाइप, छोटी आंत एवं बड़ी आंत में छेद का मामला सामने आया है. अस्पताल का दवा है की यह विश्व का पहला केस. इससे पहले सर गंगाराम अस्पताल में दो मेरीज जो कोरोना संक्रमित थे उनकी आंत में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरम्यकोसिस मिला था. आमतौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों में म्यूकोरम्यकोसिस के आंख और नाक के केस ज्यादा आए हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 49 साल की महिला को 13 मई को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया. उसके पेट में असहनीय दर्द था और उल्टियों के साथ वो कब्ज़ से पीड़ित थी. कुछ समय पहले महिला का ब्रैस्ट कैंसर की वजह से ऑपेरशन किया गया था और चार हफ्ते पहले कीमोथेरेपी खत्म हुई थी.More Related News