
कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ाती ये होम्योपैथिक दवा
The Quint
Coronavirus Fact-Check।कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ाती होम्योपैथिक दवा Aspidosperma।Oxygen level of Covid19 patient can’t increase by taking Aspidosperma medicine।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिरने की स्थिति में होम्योपैथिक दवा Aspidosperma Q 20 कारगर है.ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें आ रही हैं. इनमें राजधानी दिल्ली के वह अस्पताल भी शामिल हैं, जहां लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.हमारी पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है. अब तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि किसी भी दवा को कोरोना मरीज के ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. होम्योपैथी के कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि ये दवा अस्थमा या सांस से जुड़ी अन्य बीमारियों में थोड़ी राहत दे सकती है, लेकिन कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ा सकती.चेस्ट स्पेशलिस्ट और पल्मोनोलॉजिस्ट्स ने इस दवा को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. लेकिन, साथ में ये भी कहा कि सिर्फ दवा कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ा सकती.दावासोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज है - ऑक्सिजन लेबल गिर रहा है तो ऑक्सिजन मिलने का इंतजार मत करो ASPIDOSPERMA Q 20 बूँद एक कप पानी मे देने से ऑक्सिजन लेबल तुरंत मेंटेन हो जाएगा जो हमेशा बना रहेगा। ये Homoeopathic medicine है।फेसबुक और ट्विटर पर बड़े पैमाने पर ये दावा किया जा रहा है. दावा करते पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकपड़ताल में हमने क्या पायाखासतौर परपत्रकारों के लिए बनाए गए कोविड 19 से जुड़ी जानकारी देने वाले मेडिकल एक्सपर्ट्स के प्लेटफॉर्म Health Desk से हमने इस दावे के बारे में सही जानकारी जुटानी शुरू की. हेल्थ डेस्क के मुताबिक, Aspidosperma दक्षिण अमेरिका, दक्षिणी मैक्सिको और वेस्टइंडीज में पाया जाने वाला फूलों का पौधा है. Aspidosperma की छाल और पत्तियों का इस्तेमामल कई बार होम्योपैथिक दवाइयों में भी किया जाता है.हालांकि, हेल्थडेस्क ने जवाब में आगे ये भी कहा कि अब तक ऐसे कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, जिनसे पुष्टि होती हो कि Aspidosperma का उपयोग ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने या किसी भी मर्ज की दवा के रूप में हो सकता है.हमने दावे की पुष्टिि के लिए कुछ होम्योपैथी के डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स से भी संप...More Related News