
कोरोना मरीजों को टीके में देरी कमी के कारण-सरकारी पैनल के प्रमुख
The Quint
corona vaccination: कोविड से ठीक होने वाले लोगों को वैक्सीन के लिए तीन महीने का इंतजार करना होगा, सरकारी पैनल के अध्यक्ष ने कहा इससे वैक्सीन डोज बचाई गई, govt panel head says vaccine doses saved by delaying vaccination of recovered covid patients
देश में कोविड संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों को वैक्सीन लेने के लिए तीन महीने का इंतजार करना होगा. केंद्र ने हाल ही में ये समय सीमा बढ़ाई थी. अब वैक्सीनेशन पर सरकारी पैनल के प्रमुख ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि देश पहले से ही कम कोविड वैक्सीनों को बचा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को अभी सभी वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन नहीं खोलना चाहिए था.देश में कोविड वैक्सीन की भारी कमी चल रही है. 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन खोल दिया गया लेकिन वैक्सीन न होने की वजह से कई राज्यों में इसे बंद कर दिया गया है.केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्ष और राज्यों के निशाने पर है. हालांकि, केंद्र वैक्सीन की कमी से इनकार करता रहा है. फिर भी स्थिति ये है कि कम से कम आठ राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर चुके हैं. क्यों लिया गया समय सीमा बढ़ाने का फैसला?नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन के प्रमुख नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने रॉयटर्स को बताया कि ऐसा 'वैक्सीन डोज बचाने के लिए किया गया है.'“हमने तीन महीने, छह महीने या नौ महीने इसे टालने पर बातचीत की थी, लेकिन आखिरकार हमने कहा कि तीन महीने से काम चल जाएगा.” नरेंद्र कुमार अरोड़ाअरोड़ा ने कहा कि भारत में वैक्सीन की कमी को देखते हुए इस समय फोकस उन लोगों को वैक्सीन देने पर होना चाहिए था, जिन्हें सबसे ज्यादा खतरा है.“हमारे ग्रुप ने 45 साल और उससे ज्यादा वालों को प्राथमिकता पर रखा था. क्योंकि 75 फीसदी मृत्यु उसी आयु वर्ग में हुई है.” नरेंद्र कुमार अरोड़ाधीमा हुआ वैक्सीनेशनकेंद्र सरकार ने 1 मई से वयस्कों के लिए वैक्सीनेशन खोला और साथ ही राज्यों से कहा कि वो सीधे वैक्सीन मैन्युफेक्चरर से वैक्सीन खरीदें. 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन शुरू तो हुआ लेकिन उसकी रफ्तार बहुत धीमी है.इसकी वजह राज्यों के पास वैक्सीन स्टॉक न होना है. 1 मई से पहले ही कई राज्य कह चुके थे कि उनके पास 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ने कुछ राज्यों को 15 मई के बाद सप्लाई करने का आश्वासन दिया था.हालांकि, स्थित अभी ये है कि दिल्ली, मुंबई समेत कुछ राज्यों में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन बंद करके 45 प्लस ग्रुप पर फोकस किया जा रहा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Teleg...More Related News