कोरोना: भारत से अपने ही देश लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को हो सकती है जेल
BBC
ऐसा पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही नागरिकों के लौटने को आपराधिक बना दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के नागरिक जो मौजूदा महामारी के बीच भारत से अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें पांच साल जेल की सज़ा या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सरकार ने भारत से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा को अस्थायी तौर पर अवैध करार दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि "क्वारंटीन में मौजूद उन लोगों के अनुपात को देखते हुए जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण भारत से हुआ है" ये फ़ैसला लिया गया. इस हफ़्ते की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वालीं उड़ानों पर रोक लगा दी थी. भारत में लगभग नौ हज़ार ऑस्ट्रेलियाई रहते हैं. इनमें से 600 लोगों को असुरक्षित श्रेणी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक़, ये इतिहास में पहली बार है जब अपने ही देश लौटने को ऑस्ट्रेलिया में आपराधिक बनाया गया है. एक डॉक्टर ने एबीसी न्यूज़ को बताया कि सरकार का यह क़दम भारत से लौट रहे लोगों के हित में नहीं है.More Related News