कोरोना: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने केवल मुस्लिम कर्मियों का नाम क्यों लिया?
BBC
वीडियो में सूर्या अधिकारियों से बातचीत के दौरान बेंगलुरु दक्षिण के वॉर रूम के 17 कर्मचारियों का नाम ले रहे हैं. उन्होंने जो नाम पढ़े थे वे सभी अल्पसंख्यक समुदाय से थे.
कर्नाटक में कोविड-19 मरीज़ों को बेड दिलाने के एक कथित 'घोटाले' को सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद और विधायकों ने सामने लाने की बात कही है, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हालांकि, इस मामले ने बेहद दुखद सांप्रदायिक एंगल ले लिया है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड मरीज़ों की सहूलियत के लिए बनाए गए बेंगलुरु साउथ वॉर रूम में बेड बेचने के मामले का राजनेताओं की एक टीम ने सार्वजनिक करने की बात कही थी. इस टीम का नेतृत्व बेंगलुरु दक्षिण से सांसद और बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे थे.More Related News