
कोरोना: बिहार में गंगा किनारे 40 से अधिक लाशें मिलने का क्या है मामला
BBC
बक्सर ज़िले में एक श्मशान घाट के पास गंगा नदी में कम से कम 40 लाशें पाई गई हैं.
बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा प्रखंड के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में कम से कम 40 लाशें तैरती हुई मिली हैं. स्थानीय प्रशासन ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. लेकिन स्थानीय पत्रकारों ने दावा किया है कि उन्होंने श्मशान घाट पर इससे ज़्यादा लाशें देखी हैं. स्थानीय स्तर पर जो तस्वीरें आई हैं वो दिल दहला देने वाली हैं. लाशों को जानवर नोचते दिख रहे थे. चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "30 से 40 की संख्या में लाशें गंगा में मिली हैं. इस बात की संभावना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं. मैंने घाट पर मौजूद रहने वाले लोगों से बात की है, जिन्होंने बताया कि लाशें यहाँ की नहीं है." यह भी पढ़ें: कोरोना: सरकारों के काम पर अदालतों के सख़्त रवैये से क्या कुछ बदलेगा?More Related News