कोरोना: बिना वैक्सीन के मोदी सरकार ने आज से क्यों की टीकाकरण की घोषणा
BBC
भारत में कोरोना महामारी महाआपदा का रूप ले चुकी है. मोदी सरकार घोषणा कर रही है लेकिन ज़मीन पर कुछ ठोस दिखाई नहीं दे रहा. आज से टीकाकरण का भी यही हाल है.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन ले सकेंगे, लेकिन राज्यों का कहना है कि इसके लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि देश भर में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. 28 अप्रैल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए. लेकिन कोविन और आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर बुकिंग की सुविधा अभी भी नहीं दिख रही है. वैक्सीन का इंतज़ाम करने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारों की है और ज़्यादातर राज्य फ़िलहाल अपने हाथ खड़े करते हुए दिख रहे हैं. बीबीसी ने अलग अलग राज्यों में टीकाकरण की तैयारियों का जायज़ा लिया और जानने की कोशिश की क्या टीकाकरण एक मई से शुरू हो पाएगा?More Related News