कोरोना: बांग्लादेश ने की मदद की पेशकश, भारत को इमरजेंसी दवाइयां और चिकित्सा उपकरण भेजने का फैसला
AajTak
भारत में कोरोना की स्थिति तेजी से बिगड़ने के चलते, बांग्लादेश सरकार ने देश के लोगों को इमरजेंसी आधार पर दवाएं और चिकित्सा उपकरण प्रदान करने की पेशकश की है. बांग्लादेश सरकार लगभग 10,000 एंटीवायरल इंजेक्शन और दवाएं, 30000 PPE किट्स, कुछ हज़ार जिंक, कैल्शियम, विटामिन C और अन्य जरूरी टैबलेट्स भेजकर भारत की सहायता करने की कोशिश करना चाह रही है.
देश में कोरोना महामारी के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश सरकार ने भारत को इमरजेंसी दवाइयां और चिकित्सा उपकरण भेजने का फैसला किया है. गुरुवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया है कि भारत में कोरोना की स्थिति के तेजी से बिगड़ने के चलते, बांग्लादेश सरकार ने देश के लोगों को इमरजेंसी आधार पर दवाएं और चिकित्सा उपकरण प्रदान करने की पेशकश की है. बांग्लादेश सरकार लगभग 10,000 एंटीवायरल इंजेक्शन और ओरल दवाएं, 30000 PPE किट्स, कुछ हज़ार जिंक, कैल्शियम, विटामिन C और अन्य जरूरी टैबलेट्स भेजकर भारत की सहायता करने की कोशिश करना चाह रही है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.