
कोरोना: बच्चों को एमआईएस-सी नामक हो रही ‘नई बीमारी’ क्या है?
BBC
कोरोना के बाद बच्चों में एक नई बीमारी की पुष्टि हुई है जिसे एमआईएस-सी कहा जा रहा है. कैसे करें इसकी पहचान? और क्या हैं इसके ख़तरे?
चार साल के अमन को आनन-फ़ानन में ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों का कहना था कि "बिना वक़्त ख़राब किये, उसे इलाज के लिए बच्चों के आईसीयू में भर्ती करना होगा." डॉक्टरों को अमन की रिपोर्ट्स में कुछ असामान्य गड़बड़ियाँ दिखाई दी थीं जिन्हें लेकर वो चिंतित थे. अमन की माँ, पूजा बताती हैं कि "उनके बेटे को क़रीब दो सप्ताह से हल्का बुखार (लगभग 99 डिग्री) था, आँखों में खुजली की शिक़ायत थी और अस्पताल पहुँचने से पहले उसने पेट में दर्द की शिक़ायत शुरू कर दी थी. इनके अलावा उसकी बाकी गतिविधियाँ सामान्य थीं और शारीरिक रूप से कोई अन्य परेशानी नहीं दिख रही थी." लेकिन जब अस्पताल में अमन के पिता सूरज को डॉक्टरों ने बताया कि 'एक संक्रमण की वजह से उनके बेटे के हृदय के एक भाग में सूजन (इनफ़्लामेशन) आ गई है' तो वो हैरान रह गये.More Related News