
कोरोना फैलाने वाले फ्लाइट अटेंडेंट को मिली दो साल की सजा,हजारों लोगों की जान मुश्किल में डाली
NDTV India
हाउ की लापरवाही के कारण शहर के करीब दो हजार लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं, क्योंकि उनमें से 861 लोगों को अनिवार्य तौर पर सरकारी केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया गया और 1400 अन्य लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया गया.
कोरोना के सुपर स्प्रेडर लोग ही पूरी दुनिया में चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. ऐसे ही एक वाकये में सख्त फैसला लेते हुए वियतनाम एयरलाइंस एक फ्लाइट अटेंडेंट (Vietnam Airlines Flight Attendant) को दो साल कैद की निलंबित सजा मिली है. वियतनाम की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, आरोपी दुओंग तान हाउ ने कोरोना संक्रमित होने के बाद अपना दो हफ्ते को होम क्वारंटाइन पूरा नहीं किया था औऱ नवंबर में घर वापसी की फ्लाइट के बाद 46 लोगों के संपर्क में आई थी.More Related News