
कोरोना फैलने और 5 G तकनीक के बीच है कोई संबंध? जानें सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे दावों की सच्चाई
ABP News
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कारण 5जी मोबाइल टावर के परीक्षण हैं. इसी को लेकर दूरसंचार विभाग ने बयान जारी किया है.
नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग ने कहा कि 5जी तकनीक और कोविड-19 के प्रसार के बीच कोई संबंध नहीं है. विभाग ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रहे इस तरह के आधारहीन और फर्जी संदेशों से गुमराह न हों. विभाग ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह दावा "गलत" है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि देश में 5जी ट्रायल या नेटवर्क से कोविड-19 बीमारी फैल रही है.More Related News