
कोरोना पॉजिटिव पिता को लेकर संभावना सेठ का अस्पताल में हंगामा, सामने आया वीडियो
ABP News
संभावना सेठ के पिता की मौत जयपुर गोल्डन अस्पताल में 8 मई को हो गई थी. संभावना ने अस्पताल में पिता के इलाज को लेकर हो रही उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वहीं से वीडियो बनाया था जो अब सामने आया है.
मुम्बई: हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री और 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुकी अभिनेत्री संभावना सेठ के कोरोना संक्रमित पिता की मौत 8 मई को दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में हो गई थी. लेकिन पिता की मौत के 13 दिन बाद संभावना सेठ का अस्पताल में हंगामा करने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने पिता के इलाज में कोताही बरते जाने का इल्जाम लगाते हुए खुद के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा बदतमीजी किये जाने का भी आरोप लगाया है. संभावना सेठ ने बनाया था वीडियोइस वीडियो को संभावना सेठ ने पिता के जीवित रहते हुए उन्हीं के आईसीयू वार्ड में जाकर बनाया था जो अब जाकर संभावना ने खुद ही सोशल मीडिया पर जारी किया है. इसमें संभावना सेठ अपने पिता के ऑक्सीजन लेवल के 55 तक पहुंच जाने के बावजूद उनके नर्स द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने को लेकर चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं.More Related News