
कोरोना: पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को तुरंत मिलेगी मेडिकल सहायता, रक्षा मंत्री ने उठाया ये कदम
NDTV India
देशभर में कोरोना के चलते हालात गंभीर बने हुए है. कोरोना की बिगड़ती स्थिति और कोविड-19 के तेज़ी से बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए 51 पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
देशभर में कोरोना के चलते हालात गंभीर बने हुए है. कोरोना की बिगड़ती स्थिति और कोविड-19 के तेज़ी से बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए 51 पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. चिन्हित किए गए ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदारों सहित अन्य कर्मचारियों को स्टेशन मुख्यालय के माध्यम से 3 महीने के लिए रात्रि ड्यूटी और सामान्य कामकाज के बाद की ड्यूटी के लिए अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा.More Related News