
कोरोना पीक में शांत,अब हॉटस्पॉट बना कोल्हापुर! महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस यहां हो रहे हैं दर्ज
NDTV India
अप्रैल में जब महाराष्ट्र दूसरी लहर के चरम पर था, तब कोल्हापुर जिले में रोजाना 100 मामले भी नहीं आते थे. जिले में महज 758 एक्टिव मरीज थे.
महाराष्ट्र दूसरी लहर के प्रकोप से पूरी तरह उबरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एक जिला ऐसा है जिसमें लगाता बढ़ते केस उसे पीछे की ओर खींच रहा है. ये ऐसा जिला है जो पीक के दौरान बिल्कुल शांत था, लेकिन अब राज्य का रोजाना 25% केस लोड और 18% मौतें दर्ज हो रही हैं. जिले में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 1368 लोग तो 5,745 सिंगल डोज वाले लोग कोविड पोजिटिव हुए हैं.More Related News