![कोरोना: "पानी सिर के ऊपर जा चुका है", हाई कोर्ट की केंद्र को लताड़ - प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/8C09/production/_118294853_mediaitem118294576.jpg)
कोरोना: "पानी सिर के ऊपर जा चुका है", हाई कोर्ट की केंद्र को लताड़ - प्रेस रिव्यू
BBC
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ अवमानना का मामला चलाने की चेतावनी दी है. अख़बारों की समीक्षा.
दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से बारह मौतों के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को प्रदेश में 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए शनिवार की मध्यरात्रि तक का वक्त दिया है. अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस रेखा पिल्लई की बेंच ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर केंद्र सरकार ऐसा न कर पाई तो केंद्र सरकार के अधिकारियों के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाएगा. कोर्ट ने कहा, "अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है. अब हमें कुछ कर के दिखाइए. आपको क्या लगता है कि दिल्ली में लोग मर रहे हें और हम आंखें बंद कर लें." "केंद्र सरकार को हम आदेश देते हैं कि चाहे जैसे भी हो वो ये सुनिश्चित करे कि दिल्ली को आवंटित 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन शनिवार की मध्यरात्रि कर मिल जाए." इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.More Related News