![कोरोना: पश्चिम बंगाल में जारी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ायी गई, सीएम ममता ने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/96e15888246b8438037c029772139894_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना: पश्चिम बंगाल में जारी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ायी गई, सीएम ममता ने की घोषणा
ABP News
पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जारी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जुलाई अंत में 12वीं कक्षा और अगस्त मध्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा कि संबंधित बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की जल्द घोषणा करेंगे.More Related News