![कोरोना पर HC की फटकार के बाद EC ने कहा- ‘राज्यों की थी जिम्मेदारी’](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2019-09%2Ff566aded-2eb3-4f8c-b8b2-f1111287a1a0%2FElection_Commission_PTI_2.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
कोरोना पर HC की फटकार के बाद EC ने कहा- ‘राज्यों की थी जिम्मेदारी’
The Quint
Election Commission on Covid-19: मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने कहा कोविड नियमों का पालन कराना राज्यों की जिम्मेदारी After the Madras High Court’s comment, the EC said it is the responsibility of the states to follow the Kovid rules
कोरोना महामारी को लेकर चुनाव आयोग पर मद्रास हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब निर्वाचन आयोग ने प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत चुनावों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू करने की जिम्मेदारी राज्यों की थी.26 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि, निर्वाचन आयोग ही कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार, हत्या का केस दर्ज होना चाहिए.चुनाव आयोग ने जारी किया बयानकोरोना महामारी को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी किया. निर्वाचन आयोग ने कहा कि,“माननीय उच्च न्यायालय की टिप्पणी को मीडिया के एक वर्ग ने सही तरीके से पेश नहीं किया. उच्च न्यायालय की ओर से कई ऐसी टिप्पणियों का उल्लेख किया गया जो पारित आदेश में नहीं हैं.”इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने कहा कि, वह कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगा और सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा.कोविड नियमों का पालन कराना राज्यों की जिम्मेदारी-ECचुनाव आयोग ने कहा कि कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा उपायों को लागू करने की जिम्मेदारी राज्य स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की है. इसके तहत लॉकडाउन, भीड़ को नियंत्रित या प्रतिबंधित करना और अथॉरिटी के अधिकारियों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट- 2005 का पालन करना शामिल हैं.चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराए गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार तमिलनाडु में लॉकडाउन का आदेश कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 20 अप्रैल को दिया गया था, जबकि वहां चुनाव 16 दिन पहले संपन्न हो चुके थे.मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को लगाई थी फटकारमद्रास हाईकोर्ट ने 26 अप्रैल को सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट इस बात से नाराज था कि कोरोना वायरस संकट के दौर में आयोग ने राजनीतिक रैलियों की मंजूरी कैसे दी?हाईकोर्ट का मानना है कि चुनाव आयोग मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे कोरोना नियमों का पालन कराने में नाकमयाब रहा है.कोर्ट ने आयोग को चेतावनी दी कि अगर वो 2 मई को काउंटिंग के दिन कोरोना वायरस नियमों को लागू कराने का ब्लूप्रिंट नहीं देते हैं तो वो वोटों की गि...More Related News