कोरोना पर सिंगापुर, ताइवान में सब अच्छा था - फिर क्या हो गया?
BBC
कोरोना महामारी से जब सारी दुनिया बेहाल थी तब सिंगापुर और ताइवान को सबसे सुरक्षित देश माना जाता था. पर ये तस्वीर तेज़ी से बदल रही है.
सिंगापुर और ताइवान - इन दोनों देशों को कोरोना महामारी के दौरान कामयाबी की मिसाल के तौर पर पेश किया जाता रहा है जहाँ इस साल के शुरू से लगभग ना के बराबर मामले आए. लेकिन इस महीने, तस्वीर बदल गई. दोनों ही देशों में अचानक से संक्रमण में तेज़ी आई है. सिंगापुर में पिछले सप्ताह 248 नए मामले आए, ताइवान में 1,200. दोनों ही देशों में इसके बाद से पाबंदियाँ बढ़ा दी गईं, लोगों के इकट्ठा होने की सीमा घटा दी गई, स्कूलों को बंद कर दिया गया. भारत और बाक़ी देशों से तुलना करने पर ये संख्या बहुत छोटी प्रतीत होती है. मगर इन देशों के लिए ये बड़ी बात है क्योंकि वहाँ कुछ ही महीने पहले किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऐसी स्थिति आएगी. तो आख़िर क्या गड़बड़ हो गई सिंगापुर और ताइवान में?More Related News