कोरोना पर लगाम कसने के लिये रामपुर में चलाया जा रहा है दस्तक अभियान, डीएम ने संभाला मोर्चा
ABP News
रामपुर में कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिये
रामपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दस्तक अभियान का प्लान बनाया गया जिसके बाद इसके अनुपालन पूरा प्रशासन जुट गया. रामपुर में भी दस्तक अभियान के तहत न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अब यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे हैं और लोगों से कोरोना के दृष्टिगत लक्षणों के बारे में जान रहे हैं. इतना ही नहीं लाक्षणिक व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान की जा रही है. जिलाधिकारी ने शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर मुआयना किया और लोगों से दस्तक अभियान के तहत सर्वे कर रहे कर्मियों के काम का फीडबैक लिया, साथ ही जिलाधिकारी ने कहा लोगों को खुद भी जागरूक होने की आवश्यकता है. प्रशासन की सख्ती के बजाए लोग खुद ही कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें जिससे जनपद में संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. गांव गांव तक दस्तक अभियानMore Related News