
कोरोना पर मध्य प्रदेश के मंत्री ने कबूली सरकार की कमी, बोले- ये सही है हम हो गए थे गैर जिम्मेदार
ABP News
विश्वास सारंग ने बताया कि 137 करोड़ के देश में जिस प्रकार से केन्द्र सरकार ने सुनियोजित ढंग से प्रबंधन करने की कोशिश की वो चाहे वैक्सीन प्रबंधन की हो या फिर अर्थव्यवस्था की, तारीफ के योग्य है.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच तुलना नहीं हो सकती है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए सर्वे के दौरान कार्यक्रम में कहा कि इससे चर्चा शुरू करेंगे तो सही दिशा में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां तक जनता की नाराजगी कोरोना को लेकर है तो केन्द्र सरकार ने पूरी मुश्तैदी के साथ काम किया है. विश्वास सारंग ने बताया कि 137 करोड़ के देश में जिस प्रकार से केन्द्र सरकार ने सुनियोजित ढंग से प्रबंधन करने की कोशिश की वो चाहे वैक्सीन प्रबंधन की हो या फिर अर्थव्यवस्था को पटली पर लाने की यह तारीफ के योग्य कदम है.More Related News