कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हुई 27वीं बैठक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी मौजूदा हालात की जानकारी
ABP News
जीनोम सीक्वेंसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 25,739 नमूनों का सीक्वेंस किया गया है और 5,261 नमूनों में B.1.617 का प्रकार पाया गया है, जिससे पता चला है कि ये कॉमन म्युटेशन है, जो अब तक सबसे ज्यादा पाया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया की भारत मे 5424 म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग में B.1.617 ये कॉमन म्युटेशन है, जो अब तक सबसे ज्यादा पाया गया है. सोमवार को कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, केमिकल राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वी के पॉल शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्तिथि पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी.More Related News