कोरोना पर चीन की मदद क्या भारत के साथ बिगड़े रिश्ते सुधार देगी?
BBC
चीन लगातार भारत को मदद की पेशकश कर रहा है और भारत सीधे मदद न लेकर चीन से ज़रूरी सामान ख़रीद रहा है. लेकिन इससे आने वाले समय में क्या बदलेगा?
भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. ऐसे में पूरी दुनिया ने उसके लिए मदद का हाथ भी आगे बढ़ाया है लेकिन चीनी और भारतीय मीडिया की नज़र हमेशा चीन पर रहती है कि वह क्या करने जा रहा है. सीमा तनाव के बाद दोनों देशों के संबंध बेहद नाज़ुक दौर से गुज़र रहे थे और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कोविड-19 को लेकर की गई मदद दोनों देशों के संबंधों पर जमी बर्फ़ को पिघला सकती है. बीते हफ़्तों में शिन्हुआ समाचार एजेंसी और दूसरे चीनी सरकारी मीडिया बार-बार इस ओर ध्यान दिला रहे हैं कि चीन की सरकार ने भारत की कोविड-19 महामारी में कई बार मदद का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही 30 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए संदेश के बारे में भी बताया जा रहा है.More Related News