
कोरोना: परीक्षा ज़रूरी है या बच्चों की सुरक्षा?
BBC
12वीं की बोर्ड परीक्षा कोरोना महामारी के बीच कैसे होगी.
भारत में परीक्षाओं और उनके नतीजों को लेकर कोई ना कोई मसला देखने को मिलता रहा है. लेकिन इस बार देश कोरोना महामारी के अभूतपूर्व हालातों का सामना कर रहा है. इस बार स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के बीच 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कराने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. उच्च स्तर पर बैठकें चल रही हैं और फैसला होना बाक़ी है कि ये परीक्षाएं ली जाएं या नहीं. ऐसे में इस मसले से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाले छात्रों, शिक्षकों के अलावा विशेषज्ञों से बातचीत की बीबीसी की सर्वप्रिया सांगवान ने. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News