
कोरोना ने ली 35 साल के मशहूर यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा की जान
ABP News
अभिनेता राहुल वोहरा 35 साल के थे. मौत से कुछ घंटों पहले उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि अगर उन्हें अच्छा इलाज मिल जाता तो वे भी बच जाते. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी सारी जानकारी साझा की थी.
मुंबई: कोरोना से संक्रमित लोकप्रिय यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले राहुल वोहरा ने दिल्ली के द्वारका स्थित आयुष्मान अस्पताल में आज सुबह तकरीबन 6.30 दम तोड़ दिया. वो महज 35 साल के थे. उल्लेखनीय है कि राहुल वोहरा 8 दिन तक दिल्ली में ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती थे मगर वो अस्पताल के इलाज से नाखुश थे. ऐसे में अपनी दिनों-दिन बिगड़ती तबीयत के चलते वो किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवाना चाहते थे. इस सिलसिले में उन्होंनेअपनी मौत से एक दिन पहले ही फेसबुक पोस्ट में लिखा था - "मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा Irahul Vohra". इस पोस्ट में उन्होंने अपने अस्पताल से संबंधित तमाम डीटेल्स डालने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया था.More Related News