
कोरोना नियमों के उल्लंघन पर महाराष्ट्र सरकार की सख्ती, चार पर्यटक स्थलों पर पुलिस को दिए गए कड़ाई के निर्देश
ABP News
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि चार पर्यटक स्थलों के लिए पुलिस से कहा गया है कि वे कड़ाई से वहां पर कोविड-19 गाइडलान्स सुनिश्चित करें.
महाराष्ट्र में पर्यटक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि चार पर्यटक स्थलों के लिए पुलिस से कहा गया है कि वे कड़ाई से वहां पर कोविड-19 गाइडलान्स सुनिश्चित करें. For tourist places, police have been asked to make sure that COVID19 guidelines are strictly implemented: Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar(file photo) pic.twitter.com/GmS8fCFNhiMore Related News