
कोरोना नियंत्रण को लेकर तारीफ पाने वाली केके शैलजा को नहीं मिली केरल की नई कैबिनेट में जगह : सूत्र
NDTV India
शैलजा ने कन्नूर जिले की अपनी विधानसभा सीट पर 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर शैलजा ने स्थिति को जिस तरहह से नियंत्रित किया था, उसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा हासिल हुई थी.
कोरोना महामारी के दौरान केरल के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर अपनी काम को लेकर सराहना हासिल करने वाली केके शैलजा (KK Shailaja) को लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की नई कैबिनेट में स्थान नहीं मिला है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. 64 साल की पूर्व मंत्री केके शैलजा को 'शैलजा टीचर' के नाम से भी जाना जाता है. केरल में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में शैलजा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है और LDF गठबंधन की सरकार मे वापसी हुई है.More Related News