
कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए केस आए सामने और 4,187 की हुई मौत
NDTV India
कोरोना का प्रकोप हर दिन के साथ घातक होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,01,078 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं जबकि 4,187 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना का प्रकोप हर दिन के साथ घातक होता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,01,078 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं जबकि 4,187 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गई है और वहीं मृतकों की कुल संख्या 2 लाख 38 हजार 270 हो गई है.More Related News