कोरोना: देश के 48 ज़िलों में टीकाकरण की दर पचास फीसदी से भी कम
The Wire
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन 48 ज़िलों में से 27 उत्तरपूर्वी राज्यों में हैं, जिनमें से आठ-आठ ज़िले मणिपुर और नगालैंड में हैं. झारखंड में सर्वाधिक नौ ज़िले हैं, जहां पचास फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना की पहली खुराक मिली है. इस सूची में दिल्ली का एक और महाराष्ट्र के छह ज़िले शामिल हैं.
नई दिल्लीः देश की तीन-चौथाई से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है लेकिन देश के 48 ऐसे जिलों की पहचान की गई है, जहां कोरोना की पहली डोज का आंकड़ा पचास फीसदी से भी कम है.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इन 48 जिलों सहित उन सभी जिलों की एक विस्तृत समीक्षा बैठक करने वाले हैं, जहां कोरोना वैक्सीन की दर कम है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन 48 जिलों में से 27 उत्तरपूर्वी राज्यों में हैं, जिनमें से आठ-आठ जिले मणिपुर और नगालैंड में हैं. सभी राज्यों में झारखंड में सर्वाधिक नौ जिल हैं, जहां पचास फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है.
इस सूची में दिल्ली का एक और महाराष्ट्र के छह जिले हैं.