![कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 7% से नीचे हुई](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ga0fkv4g_coronavirus-india-afp-650_650x400_17_May_21.jpg)
कोरोना : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,482 नए मामले, संक्रमण दर गिरकर 7% से नीचे हुई
NDTV India
पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4482 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 265 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट देखें को उसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पॉजिटिविटी गिरकर 7% के नीचे आ गई है. यह 7 अप्रैल के बाद अब तक की सबस कम दर है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4482 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 265 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है. एक्टिव मामलों की संख्या अभी बहुत कम हो गई है, एक समय करीब एक लाख एक्टिव मामले हो गए थे, अब 50 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं.More Related News