
कोरोना दवाएं बांटने को लेकर IYC चीफ से दिल्ली पुलिस की पूछताछ
The Quint
Srinivas BV| . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इंडियन यूथ कांग्रेस के दफ्तर पहुंची, जहां श्रीनिवास से पूछताछ हुई, They wanted to know the details of how are we helping people. We answered all their questions, says Srinivas BV
कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के बीच लोगों को दवाएं और बाकी चीजें बांटकर मदद करने वाले इंडियन यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी से अब दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इंडियन यूथ कांग्रेस के दफ्तर पहुंची, जहां श्रीनिवास से कोरोना की दवाएं और ऑक्सीजन जैसी चीजें बांटने को लेकर पूछताछ हुई. इस पूछताछ के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और कई अन्य लोग इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं.दिल्ली पुलिस बोली- कोर्ट के आदेश का कर रहे पालनदिल्ली पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद ये पूछताछ शुरू की गई है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे से भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है. उनके खिलाफ भी इस बात की जांच हो रही है कि जो दवाएं और ऑक्सीजन वो लोगों को बांट रहे थे, वो उन्हें कैसे मिले.बता दें कि ये तमाम नेता लोगों की मदद के लिए लगातार पिछले कई दिनों से जमीनी तौर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में इनसे दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.इन तमाम आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले को लेकर एक जांच करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए कुछ लोगों के खिलाफ जांच शुरू की. बता दें कि डॉक्टर दीपक सिंह की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि कुछ नेता गैरकानूनी तरीके से कोरोना की दवाएं और बाकी चीजें लोगों में बांट रहे हैं.पूछताछ को लेकर बोले श्रीनिवास- हमारा काम मोहब्बत हैदिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें यूथ कांग्रेस के वॉलिंटियर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट पैक करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा- "उनका जो फर्ज है वो अहल-ए-सियासत जाने, हमारा काम मोहब्बत है, जहां तक पहुंचे".à¤à¤¨à¤à¤¾ à¤à¥ फरà¥à¤ हॠवॠठहल-à¤-सियासत à¤à¤¾à¤¨à¥,हमà¤&fra...More Related News