
कोरोना डेल्टा वैरिएंट से दुनियाभर में टेंशन, कई देशों में लॉकडाउन
The Quint
Covid Delta variant impact on world: कोरोना महामारी का डेल्टा वैरिएंट अब तेजी से पूरे दुनिया में पांव पसार रहा है. जिसे देखते हुए कई देश लॉकडाउन के कड़े नियम अपनाने को मजबूर हैं.
कोरोना महामारी का डेल्टा वैरिएंट अब तेजी से पूरे दुनिया में पांव पसार रहा है. जिसे देखते हुए कई देश लॉकडाउन के कड़े नियम अपनाने को मजबूर हैं. एम्स दिल्ली के एक स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली या दोनों खुराक लेने के बाद भी डेल्टा वैरिएंट की वजह से कोरोना अपनी चपेट में लोगों को ले रहा है. स्टडी में 63 लोगों को शामिल किया गया जिनमें संक्रमण मिला. इनमें से 36 मरीजों को दो डोज दी गई गई, जबकि 27 को वैक्सीन की एक डोज मिली थी.भारत में पहली बार खोजे गए डेल्टा वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी चिंता जाहिर की है.आइए आपको बताते हैं कि कैसे डेल्टा वैरिएंट दुनिया को प्रभावित कर रहा है:जिम्बाब्वे सरकार ने शनिवार को कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट का पता लगाने के बाद हुरुंगवे और करिबा जिलों में दो हफ्ते के स्थानीय लॉकडाउन की घोषणा की. सरकार ने कहा कि पिछले तीन दिनों में 40 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच 21 जून के बाद सभी लॉकडाउन पाबंदियां चार हफ्ते तक बढ़ाने पर विचार चल रहा है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने पाया कि एक हफ्ते में इस वैरिएंट से संक्रमण लगभग 30,000 बढ़ गया है.ADVERTISEMENTयूरोप- डब्ल्यूएचओ के यूरोप निदेशक ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि कोरोना का ये वैरिएंट "क्षेत्र में पकड़ बनाने के लिए तैयार है". गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर हैंस क्लूज ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट ने कुछ टीकों से बचने में सक्षम होने के संकेत दिखाए हैं और चेतावनी दी है कि कई कमजोर आबादी, विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग असुरक्षित हैं.फ्रांस- कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के अधिक मामलों को समझने की कोशिश कर रहा है. देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि फ्रांस में इस वैरिएंट के कई प्रकार के समूह हैं, विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम लैंडेस क्षेत्र में.श्रीलंका- श्रीलंका के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट द्वीप राष्ट्रों में भी पाया गया है. श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजी और मॉलिक्यूलर मेडिसिन विभाग की निदेशक डॉक्टर चंडीमा जीवनंदरा ने कहा कि क्वारंटाइन सुविधा के जरिए एक व्यक्ति में वैरिएंट पाया गया था. श...More Related News