
कोरोना टीकाकरण: दिसंबर तक 100% लक्ष्य हासिल करने के लिए यूपी को नौ गुना तेज करना होगा वैक्सीनेशन, जानें बाकी राज्यों का हाल
ABP News
यूपी में वैक्सीन के दैनिक औसत की बात करें तो करीब 1.4 लाख लोगों को प्रदेश में रोज वैक्सीन लगी है. लेकिन अगर साल के आखिर तक उत्तर प्रदेश में सभी को टीका लगाना है तो इस दैनिक औसत को बढ़ाकर 13.2 लाख डोज़ रोजाना करना पड़ेगा. वहीं बिहार को आठ गुना, तमिलनाडु, झारखंड और असम को अपना दैनिक टीकाकरण औसत सात गुना बढ़ाना पड़ेगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में एलान किया था कि 18 साल के ऊपर सभी व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार करवाएगा. प्रधानमंत्री के एलान के बाद 21 जून से देश में नई वैक्सिनेशन पॉलिसी लागू होगी. केंद्र सरकार का लक्ष्य इस साल के आखिर तक देश की पूरी आबादी को टीका लगाने की है. लेकिन जिस रफ्तार से देश में अभी टीकाकरण हो रहा है उस रफ्तार से लक्ष्य तक पहुंचना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है. देश में अगर लक्ष्य के मुताबिक अगर साल के आखिर तक सभी वयस्कों को वैक्सीन लगानी है तो 16 जनवरी से सात जून तक टीकाकरण का जो राष्ट्रीय रोजाना औसत रहा है उसे बढ़ाकर पांच गुना करना पड़ेगा. अगर आपको यह सुनने में कठिन लग रहा है तो ऐसे समझें की देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश को टीकाकरण औसत को नौ गुना बढ़ाना पड़ेगा. वहीं बिहार को आठ गुना, तमिलनाडु, झारखंड और असम को अपना दैनिक टीकाकरण औसत सात गुना बढ़ाना पड़ेगा.More Related News