
कोरोना टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- हम बहुत लोगों की जान बचा सकते थे
ABP News
केजरीवाल ने कहा कि अगर समय रहते हुए वैक्सीन मिल जाती तो बहुत लोगों की जान बचा सकते थे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भारत ने वैक्सीन बनाई. लेकिन राज्यों से कहा गया कि अपना-अपना देख लो.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन की कमी का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ते हुए बुधवार को कहा कि अगर समय रहते हुए वैक्सीन मिल जाती तो बहुत लोगों की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भारत ने वैक्सीन बनाई. लेकिन राज्यों से कहा गया कि अपना-अपना देख लो. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने छह महीने के देरी कर दी. जब दुनिया के दूसरे देश अपने लोगों को वैक्सीन लगा रहे थे तो हमारे यहां से वैक्सीन दूसरे देशों में भेजी जा रही थी. उन्होंने कहा कि दिसंबर में अगर बड़ी तादाद में वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया होता तो आज ये नौबत नहीं आती.More Related News