
कोरोना टीकाकरण : केंद्र का राज्य सरकारों को लेटर, 'कमजोर वर्ग पर भी दें ध्यान, भिखारी और बेघर न रहें वैक्सीन से वंचित'
NDTV India
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में सभी राज्यों को लेटर लिखा है, इस लेटर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य ऐसे लोगों पर फोकस करें जो कमजोर तबका है. मसलन जो भिखारी,बेसहारा और बेघर हैं, उनके वैक्सीनेशन पर जोर देने की जरूरत है.
Corona vaccination: केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination) के दौरान कोई भी टीके से वंचित न रहे. इसके तहत केंद्र ने राज्यों से ऐसे लोगों को कोरोना का टीका लगाने में तेजी लाने के लिए कहा है जो बेघर,बेसहारा और भिखारी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में सभी राज्यों को लेटर लिखा है, इस लेटर में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए राज्य ऐसे लोगों पर फोकस करें जो कमजोर तबका है. मसलन जो भिखारी,बेसहारा और बेघर हैं, उनके वैक्सीनेशन पर जोर देने की जरूरत है.More Related News