
कोरोना टीकाकरण कहीं कम, कहीं ज़्यादा क्यों है?
BBC
कोरोना वायरस से बचाव के लिए करीब सौ करोड़ वयस्क लोगों के टीकाकरण की चुनौती से जूझ रहे भारत के अलग-अलग ज़िलों में टीकाकरण की दर में बहुत ज़्यादा अंतर है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए करीब सौ करोड़ वयस्क लोगों के टीकाकरण की चुनौती से जूझ रहे भारत के अलग-अलग ज़िलों में टीकाकरण की दर में बहुत ज़्यादा अंतर है. आठ जून के आंकड़ों के मुताबिक किसी ज़िले की 53 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली डोज़ लग गई है तो किसी में बस तीन प्रतिशत को. शहरी और कम आबादी वाले इलाकों का अनुभव ज़्यादा आबादी वाले या ग्रामीण इलाकों से बेहतर रहा है, और इसकी कई वजहें हैं. टीकाकरण में देश के सबसे आगे और पीछे रहे ज़िलों के लोगों के अनुभवों पर पेश है ये विशेष रिपोर्ट. रिपोर्टिंग: दिव्या आर्य, दिल्ली; दिलिप शर्मा, असम; दस्सपन बालासुब्र्ह्मण्यन, तमिलनाडु एडिटिंग: केंज़ उल मुनीरMore Related News