![कोरोना: जेल में बंद क़ैदियों की रिहाई की मांग क्यों उठ रही है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12B98/production/_118569667_p09hzqb7.jpg)
कोरोना: जेल में बंद क़ैदियों की रिहाई की मांग क्यों उठ रही है?
BBC
कोरोना महामारी की मार ज़्यादा बढ़ने पर यह मांग उठने लगी है कि जेलों में बंद सामाजिक कार्यकर्ताओं और विचाराधीन क़ैदियों को ज़मानत पर रिहा कर देना चाहिए.
कुछ दिन पहले जेएनयू की छात्रा नताशा नरवाल को उनके पिता की मौत के एक दिन बाद अंतरिम ज़मानत मिली. यह ज़मानत काफ़ी चर्चा में रही. दिल्ली दंगों से जुड़े तथाकथित साजिश के मामले में नताशा करीब एक साल से जेल में बंद थीं. कोरोना महामारी की मार ज़्यादा बढ़ने पर यह मांग उठने लगी है कि जेलों में बंद सामाजिक कार्यकर्ताओं और विचाराधीन क़ैदियों को ज़मानत पर रिहा कर देना चाहिए. देखिए बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News