कोरोना: जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल जैसे हालात क्या दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों में हैं?
BBC
दिल्ली के अधिकतर अस्पताल अपने यहां ऑक्सीजन की कमी का हवाला दे रहे हैं. ऑक्सीजन का लेवल कम होने के कारण जयपुर गोल्डन अस्पताल में कई कोरोना मरीज़ दम तोड़ चुके हैं.
भारत की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है और इसका अंत कब होगा ये पता नहीं है. अस्पताल के भीतर और बाहर कोरोना वायरस के मरीज़ ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं और हर तरफ़ डर फैला हुआ है. अस्पताल ऑक्सीजन के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं, अदालत, मीडिया का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. उधर, जिनके प्रियजनों के जीवन की डोर ऑक्सीजन सिलेंडर की डोर से बंधी है, वो पैसे की परवाह न करते हुए ब्लैक मार्केट के चक्कर काट रहे हैं.More Related News