![कोरोना: क्या सभी बच्चों का टीकाकरण ज़रूरी है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1239/production/_118656640_gettyimages-1232757137.jpg)
कोरोना: क्या सभी बच्चों का टीकाकरण ज़रूरी है?
BBC
क्या कोविड - 19 के लिए बच्चों को टीका दिया जाना चाहिए? इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप दुनिया के किस हिस्से में रहते हैं.
बच्चों का टीकाकरण कोई नई बात नहीं है, दुनिया भर में बच्चो को पोलियो, मीज़ल्स, डिप्थीरिया, रोटावायरस समेत कई दूसरी बीमारियों के टीके दिए जाते हैं. कई बीमारियों का टीकाकरण बच्चों के पैदा होने के कुछ ही हफ़्तों के बाद शुरू हो जाते हैं. क्या कोविड - 19 के लिए बच्चों को टीका दिया जाना चाहिए? भारत में कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल कुछ दिनों शुरू हो सकता है. कई दूसरे देशों ने बच्चों को टीका देना शुरू कर दिया है. अमेरिका में 12 से15 साल के छह लाख बच्चों को टीका दिया जा चुका है. ब्रिटेन में अभी बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. अब वैज्ञानिक दृष्टि से सवाल उठता है कि क्या बच्चों को टीका देकर उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है? - ये एक मुश्किल सवाल है और हर देश के लिए इसका जवाब अलग हो सकता है. नैतिकता के तौर पर एक सवाल ये भी उठता है कि क्या बच्चों के बदले दूसरे देशों के वयस्कों और स्वास्थ्य कर्मचारियों टीका देने से अधिक जिंदगियां नहीं बचाई जा सकेंगी?More Related News