
कोरोना: क्या भारत में वैक्सीन की कमी है? दूसरी वैक्सीन को क्यों नहीं मिल रही मंज़ूरी?
BBC
भारत में भी टीकाकरण अभियान साल 2021 की शुरुआत से जारी है. लेकिन तीन महीने बाद ही वैक्सीन की कमी की ख़बरें आ रही हैं.
साल भर पहले जब दुनिया कोरोना महामारी की पहली लहर झेल रही थी तब भी सब को सिर्फ़ एक चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार था- वैक्सीन. वैज्ञानिकों की रात-दिन की मेहनत के बाद अब आख़िरकार दुनिया भर में कई तरह की कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं, जो कोविड-19 पर प्रभावी होने को लेकर अलग-अलग तरह के दावे करती हैं. भारत में भी टीकाकरण अभियान साल 2021 की शुरुआत से जारी है. लेकिन तीन महीने बाद ही वैक्सीन की कमी की ख़बरें आ रही हैं. कई राज्यों ने इस कमी को दूर करने की गुहार केंद्र सरकार से लगाई है लेकिन केंद्र सरकार ऐसी किसी कमी से इनकार रही है. ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं: क्या वैक्सीन की वाक़ई कमी है? वैक्सीन निर्माता क्या कहते हैं? भारत टीकाकरण के अपने लक्ष्य से पीछे क्यों चल रहा है?More Related News