
कोरोना: क्या भारत में महामारी की दूसरी लहर का पीक आ चुका है?
BBC
पिछले हफ़्ते के डेटा के मुताबिक़ नए मामलों की संख्या कम हो ही रही है, सात दिनों का औसत (मूविंग एवरेज) भी कम हुआ है.
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया था. अस्पताल में मरीज़ों को बेड नहीं मिल रहे थे, तो श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए जगह की कमी होने लगी थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन हर दिन मरने वालों की संख्या अभी भी 4 हज़ार से अधिक है. पिछले हफ़्ते के डेटा के मुताबिक़ नए मामलों की संख्या कम हो ही रही है, साथ ही सात दिनों का औसत (मूविंग एवरेज) भी कम हुआ है. साथ ही संक्रमण दर और अस्पतालों में भरे हुए बेड की संख्या भी गिरी है. छह मई को भारत में संक्रमण के क़रीब 4,14,000 नए मामले दर्ज किए गए थे. महामारी के दौरान एक दिन में संक्रमितों की ये सबसे अधिक संख्या थी. देश में अप्रैल महीने में छह लाख 90 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए. ये दुनियाभर में दर्ज किए गए मामलों का एक तिहाई था. अमेरिका और ब्राज़ील में दर्ज किए गए संक्रमण की संख्या के मुक़ाबले ये संख्या तीन गुना थी. संक्रमण के मामलों में अमेरिका दूसरे और ब्राज़ील तीसरे स्थान पर है.More Related News