कोरोना: क्या पीरियड के दौरान वैक्सीन लेना सुरक्षित है?
BBC
वॉट्सऐप समेत दूसरे मैसेजिंग ऐप पर संदेश फैलाया जा रहा है कि पीरियड से पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन न लें.
18 साल से अधिक के सभी लोग एक मई से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन ले सकेंगे. लेकिन एक मैसेज को अलग-अलग माध्यमों से फैलाया जा रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए ये वैक्सीन लेना सुरक्षित नहीं है. इसे लेकर कई महिलाओं ने अपनी शंका ज़ाहिर की. हमने कई जानकारों से पूछा कि क्या ये महज़ एक अफ़वाह है या इसके पीछे कोई सच्चाई भी है? व्हाट्सएप समेत दूसरे मैसेजिंग एप पर जो संदेश फैलाया जा रहा है, उसमें लिखा है, "18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए एक मई से वैक्सीन उपलब्ध होगी. रजिस्ट्रेशन से पहले अपने पीरियड की डेट का ख़्याल रखें. पीरियड से पाँच दिन पहले और पाँच दिन बाद वैक्सीन न लें. हमारी प्रतिरोधक क्षमता इस दौरान कम रहती है. वैक्सीन की पहली डोज़ से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और फिर धीरे-धीरे बढ़ती है. इसलिए अगर आप पीरियड के दौरान वैक्सीन लेंगे तो संक्रमण का ख़तरा अधिक होगा. इसलिए सुनिश्चित करें की पीरियड के दौरान वैक्सीन न लें" 'वैक्सीन आपके शरीर को नुक़सान नहीं पहुँचाती' क्या वैक्सीन पीरियड के दौरान आपके शरीर को नुक़सान पहुँचाती हैं. हमने ये सवाल नानावटी अस्पताल की गायनोकोलॉजी विभाग की सीनियर कन्सल्टेंट गायत्री देशपांडे से पूछा.More Related News