
कोरोना: क्या कुंभ के कारण तेज़ी से फैला संक्रमण?
BBC
कुंभ से लौटकर आए कई लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं. देश के कई इलाक़ों में कुंभ अब संक्रमण के फैलने का कारण बन रहा है.
बीते महीने जब एक तरफ़ भारत कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहा था, तब कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए लाखों की संख्या में हिंदु श्रद्धालु हिमालय के निचले हिस्से में बसे हरिद्वार शहर पहुँच रहे थे. उस वक़्त कइयों को इस बात का डर सता रहा रहा था कि कहीं कुंभ कोरोना महमारी फैलाने वाली "सुपर सप्रेडर घटना" न साबित हो. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वैक्सीन: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मुझे कोविड हो सकता है? ऐसा लग रहा है कि अब वो डर हक़ीक़त में तब्दील हो गया है. कुंभ से लौटकर आए लोगों की कोरोना रिपोर्ट अब पॉज़िटिव आ रही है और संभवत: देश के कई इलाक़ों में अब कुंभ संक्रमण के फैलने का कारण बन रहा है.More Related News