कोरोना को मात देने के लिए केजरीवाल सरकार का नया प्लान, दिल्ली में ऑक्सीजन बैंक की होगी शुरुआत
ABP News
दिल्ली में कोरोना को हराने के लिए दिल्ली सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. नए प्लान के तहत केजरीवाल सरकार अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर घर में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएगी.
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से कमर कस ली है. ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मज़बूत बनाने के लिए हम दिल्ली में सबसे पहला ऑक्सीजन बैंक (OCB) की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि हम होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए घर में ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि घर में रह रहे कोरोना मरीजों को जैसे ही डॉक्टर ऑक्सीजन के लिए सलाह देगा हम दो घंटे के अंदर घर तक ऑक्सीजन पहुंचा देंगे.More Related News