
कोरोना को ताक पर रखकर तेरहवीं के भोज में जुटे थे 500 लोग, पुलिस पहुंची तो जान बचाकर भागे मेहमान
NDTV India
पुलिस ने बारदाना समेत टेंट और हलवाई का सामान जब्त कर लिया. इसके साथ ही तेरहवीं भोज का आयोजन करने वाले समेत टेंट एवं हलवाई पर मामला दर्ज कर लिया है.
कोरोनावायरस के इस कहर में भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने (Corona social distancing) से बाज नहीं आ रहे हैं. एमपी के भिंड जिले (Bhind Police) में तो हद ही हो गई, जब एक शख्स ने मां के निधन के बाद तेरहवीं के भोज में सैकड़ों लोगों को न्योता भेज बुला लिया. तेरहवीं के भोज में इतना भारी हुजूम जमा होने की भनक पुलिस को भी लग गई. पुलिस लाव लश्कर को लेकर आरोपी शख्स के घर पहुंच गई. लेकिन पुलिस की गाड़ी आती देख मेहमान थाली-पत्तल छोड़कर भागे. कोई छत से कूद गया तो कोई गाड़ी छोड़कर ही भाग निकला.More Related News