कोरोना के Delta वेरिएंट के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है Omicron, केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया
ABP News
क्रिसमस और नए साल से पहले कोरोना के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर चेताया है.
Omicron Cases In India: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर चेताया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस चिट्ठी में कहा है कि ओमिक्रोन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीन गुना तेजी से फैलता है. इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर डेटा विश्लेषण, सख्त और त्वरित नियंत्रण की आवश्यकता है.
केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि नाइट कर्फ्यू लागू करने, बड़ी सभाओं पर रोक, विवाह और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने की रणनीति पर काम करने जरूरत है.
More Related News